Bareilly: मन्नत का मिला बकरा तो एसएसपी दफ्तर पैसा वापस कराने के लिए पहुंचा बाबूराम
2022-12-13
174
पीड़ित ने सीओ को बताया कि गांव के दो लोगों ने उन्हें यह बकरा पांच हजार रुपये में बेचा है। बाद में उन्हें जानकारी हुई कि इस बकरे को पड़ोसी गांव के ग्रामीणों ने किसी मन्नत पूरी होने पर जंगल में छोड़ा था।