महापौर और पार्षदों के कार्यकाल के 5 साल पूरे, हुआ भव्य विदाई समारोह

2022-12-13 82

मंगलवार को नगर निगम सदन में पार्षदों और महापौर का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस बार सदन की कार्यवाही में मुद्दों की जगह ठहाके गूंजे। पार्षदों ने एक-दूसरे को गले मिलकर नम आंखों से विदाई दी। महापौर ने इस भावुक पलों को खुशनुमा करने के लिए हंसते-हंसते कट गए रस्ते... जिंदगी यूं ही चलती रहे गाना भी गाया।

Videos similaires