मयूरी: डांस पर सभी थिरके, सोलो एक्टिंग से कलाकरों ने दिखाया समाज को आईना
2022-12-12 32
जयपुर स्थापना दिवस के तहत सोमवार को रामनिवास बाग स्थित मसाला चौक के ओपन थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम मयूरी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों से आईं गर्ल्स ने एक से बढ़कर एक डांस में प्रस्तुति दे दर्शकों की तालियां बंटोरी।