बेंगलूरु. बीएमआरसीएल के लक्कसंद्रा सुरंग में खुदाई के लिए 24 अप्रेल को जमीन के अंदर गई टीबीएम वामिका सात माह बाद सोमवार दोपहर को बाहर निकली। डेयरी सर्किल पर 742.60 मीटर की सुरंग खोदने का काम पूरा कर लिया है। इससे पहले टीबीएम वामिका ने साउथ रैंप के बीच 613.20 मीटर की दूरी पूरी की