Parliament में Sanjay Singh का PM Modi पर हमला कहा- ED Nirav Modi पर कार्रवाई नहीं करती I Rajyasabha

2022-12-12 1

संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शून्यकाल में विपक्षी नेताओं के खिलाफ़ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला उठाया. इससे पहले चर्चा के लिए दिए गए नोटिस में 'आप' सांसद ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीते आम आदमी पार्टी के पार्षदों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया. संजय सिंह ने नोटिस में कहा है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पार्षदों को शिकार बनाने की असफल कोशिश की जा रही है.

#sanjaysingh #parliament #ed #cbi #niravmodi #narendramodi #bjp #inflation #aamaadmiparty #loksabha #rajyasabha #hwnews

Videos similaires