ठंड में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका।Thand Me Face Par Multani Mitti Lagane Ka Tarika

2022-12-12 130

सदियों से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल होता आ रहा है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से कई परेशानियां आसानी से दूर होती हैं। सर्दियों में अधिकतर लोग इसे लगाने से बचते हैं। क्योंकि ऐसा माना जाता हैं कि मुल्तानी मिट्टी सर्दियों में लगाने से ठंड लग जाती हैं और चेहरा ड्राई भी हो जाता हैं। आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी लगाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे। इन तरीकों से मुल्तानी मिट्टी अगर आप लगाते हैं, तो सर्दी भी नहीं लगेगी और स्किन ड्राई भी नहीं होगी। नियमित मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से पिंपल्स की समस्या कम होती हैं, स्किन में खुजली, रैशज भी नहीं होते। मुल्तानी मिट्टी चेहरे का एक्सट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करती हैं। मुल्तानी मिट्टी चेहरे को फ्रेश लुक देती हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के तरीकों के बारे में।

Multani mitti has been used on the face for centuries. Many problems can be easily removed by applying Multani Mitti on the face. Most people avoid applying it in winter. Because it is believed that by applying Multani Mitti in winter, one gets cold and the face also becomes dry. Today we will tell you about some such methods of applying Multani Mitti. If you apply Multani Mitti in these ways, then you will not feel cold and your skin will not become dry. Regular application of Multani Mitti on the face reduces the problem of pimples, itching and rashes do not occur in the skin. Multani mitti also controls the extra oil of the face. Multani mitti gives a fresh look to the face. Let us know about the methods of applying Multani Mitti on the face.

chehre par multani mitti kaise lagaye, Chehre par multani mitti main kya milakar lagaye, How to apply multani mitti on face, How to apply multani mitti on face in winter In Hindi, multani mitti for dry skin daily use,multani mitti good for dry skin in winter In Hindi,मुल्तानी मिट्टी लगाने के तरीके, सर्दियों में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं, चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी कैसे दूध और मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर कैसे लगाएं,

#MultaniMitti

Videos similaires