अनियंत्रित कार बाजार में घुसी, चार जने घायल

2022-12-12 3

बस्सी. जयपुर ग्रामीण के चाकसू कस्बे के इंदिरा बाजार में एक अनियंत्रित कार बेकाबू होकर बाजार में घुस गई, जिसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, हादसे में चार जने घायल हो गए। कार घुसते ही कस्बे में अफरा -तफरी मच गई। तेज गति में आ रही कार बाजार में एक दुकान से जा टकराई। अचानक हुए इस