एम एस धोनी को पछाड़कर T20I में ऐसा करने वाली भारत की पहली कप्तान बनीं हरमनप्रीत कौर

2022-12-12 121

हरमनप्रीत की कप्तानी में यह टी-20 इंटरनेशऩल में भारत की 50वीं जीत है। ऐसा करने वाली वह भारत की पहली कप्तान बन गई हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी है, जिनकी कप्तानी में भारतीय पुरुष टीम ने 42 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते थे। #cricket #msdhoni #harmanpreetkaur #indiancricket