Himachal Pradesh: Congress ने इस डर से Pratibha-Vikramaditya को नहीं बनाया CM-Deputy CM

2022-12-11 70

हिमाचल प्रदेश में हुए चुनाव में वीरभद्र सिंह के नाम पर कांग्रेस ने खूब चुनाव प्रसार किया...कांग्रेस को इसका फायदा भी हुआ...ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिन वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट मांगे गए लेकिन क्या वजह रही उनके परिवार में से किसी को मुख्यमंत्री या उप-मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया? क्या कारण थे कि आखिरी समय में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह दौड़ से भी बाहर हो गए? कौन सी ऐसी रिस्क हो सकती है जिसे कांग्रेस ने पहले ही भांप लिया
#himachalpradesh #congress #sukhvindersinghsukhu #pratibhasingh #vikramadityasingh #mukeshagnihotri