सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद की उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की इस तस्वीर से पता चलता है कि उन्होंने अपने पिता को किडनी दान नहीं दी है. जबकि यह दावा झूठा है. क्योंकि फैक्ट चेक के दौरान हमने पाया कि वायरल तस्वीर को रोहिणी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर ऑपरेशन से पहले पोस्ट किया था. इस तस्वीर के आधार पर उठाए जा रहे सवाल बेबुनियाद हैं.
#FactCheck #laluyadav #kidneytransplant #rjd #rohiniacharya #tejashwiyadav #socialmedia #fakenews #viralphoto #singapore #hwnews