महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है अब इस विवाद पर शिवसेना सांसद संजय राउत की टिप्पणी भी सामने आयी है। यह काफी दिलचस्प है की महाराष्ट्र और कर्णाटक दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं लेकिन फिर भी आज तक यह विवाद सुलझा नहीं और अब और भी उलझता हुआ नज़र आ रहा है। फ़िलहाल आज मिडिया से बात करते हुए संजय राउत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। संजय राउत ने कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई के ट्वीट का करारा जवाब दिया है।
#maharashtra #karnataka #basavarajbommai #eknathshinde #devendrafadnavis #sanjayraut #bjp #congress #amitshah #narendramodi #homeminister #hwnews