देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC एक सरकारी कंपनी है, इसीलिए लोग इसपर काफी विश्वास करते हैं. लेकिन जब से कंपनी की लिस्टिंग हुई है तब से लगातार कंपनी के शेयर्स में गिरावट आ रही है. जिसके बाद से इन्वेस्टर्स इसमें पैसा लगाने को लेकर डाइसी हो रहे हैं. लेकिन अब LIC में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. कंपनी खुद को मॉडर्न ट्रैक पर लाने का प्लान बना रही है. उम्मीद की जा रही है कि इससे इन्वेस्टर्स और कस्टमर्स को फायदा हो सकता है. तो क्या कुछ ये बदलाव होने वाला है...और क्या इस फैसले से वाकई इन्वेस्टर्स और कस्टमर्स की किस्मत बदल सकती है...जानेंगे इस वीडियो में...
#lic #PMModi #LICshare