स्किन की समस्याओं में सबसे बड़ी और परेशान करने वाली समस्या पिंपल्स की होती है. पिंपल्स पूरे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं. लेकिन क्या आप ब्लाइंड पिंपल्स के बारे में जानते है. ब्लाइंड पिंपल्स त्वचा की सतह के नीचे होती है. इन्हें आमतौर पर नोटिस नहीं किया जा सकता है लेकिन ये आपके चेहरे पर अलग ही दिखते है. इन पिंपल्स के कारण आप कभी दर्द और सूजन महसूस करते हैं. इनसे छुटकारा पाना आसान नहीं है क्योंकि ये मुंहासो की तरह डेड नहीं होते. लेकिन कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर आप इनसे बच सकते हैं. चलिए खबर के जरिए आपको उन तरीकों के बारे में बताते हैं.
Pimples are the biggest and troubling problem among skin problems. Pimples spoil the beauty of the whole face. But do you know about blind pimples? Blind pimples are below the surface of the skin. They usually cannot be noticed but they look different on your face. Due to these pimples you sometimes feel pain and swelling. It is not easy to get rid of them because they do not die like pimples. But by using some methods you can avoid them. Let us tell you about those methods through the news.
#Pimple #BlindPimple