न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन जारी , किया सद्बुद्धि यज्ञ
2022-12-06 12
कोटा. जयपुर में एनडीपीएस न्यायालय के एक अधिकारी के आवास पर सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध मौत के मामले में विरोध स्वरूप कोटा जिले के सभी न्यायिक कर्मचारियों का छठे दिन सोमवार को भी आंदोलन जारी रहा। आंदोलन के चलते इस दिन भी अदालते बंद रही।