तालाब की जमीन पर चला बुलडोजर पुलिस फोर्स ने गिराया अतिक्रमण। सरकारी तालाब पाटकर भू माफियाओं ने की है प्लाटिंग।केडीए की तहसीलदार संग पुलिस फोर्स ने गिराया अतिक्रमण।बीस हजार रुपए गज के हिसाब से लोगों ने कराई है रजिस्ट्री।मिलीभगत से सरकारी जमीन की कर दी गई है रजिस्ट्री।मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का है