पचास लाख की मांग रहे थे रंगदारी, पुलिस ने हार्डकोर बदमाश विनोद पथैना के तीन गुर्गों को दबोचा
2022-12-05 51
राजधानी जयपुर में रियल स्टेट कारोबारी को धमकी देकर पचास लाख की रंगदारी मांगने के मामले में शिप्रापथ थाना पुलिस ने विनोद पथैना गिरोह के गुर्गे ओमवीर उर्फ मोनू, सुशील चौधरी और नटवर चौधरी को गिरफ्तार किया हैं।