नागपुर और शिरडी के बीच समृद्धि महामार्ग (नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे) का उद्घाटन 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उससे पहले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके साथ डिप्टी देवेंद्र फडणवीस सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए और काफी देर तक गाड़ी चलाई।
#devendrafadnavis #eknathshinde #nagpurmumbaiexpressway