उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने रविवार को पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरीश रावत ने कहा कि पीओके को छुड़ाना हमारा कर्तव्य है. कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इस बारे में एक प्रस्ताव पारित हुआ था तो ये मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए.
#harishrawat #harishrawatonPOK #indiavspakistan #asimmuneer