धारचूला में मजदूरों पर नेपाल की ओर से पथराव, बंद कराया झूलापुल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
2022-12-04 162
धारचूला के घटखोला में काली नदी किनारे दीवार (तटबंध) निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से की गई पत्थरबाजी के कारण निर्माण कार्य में लगा नेपाली मूल का एक मजदूर घायल हो गया। मिनी स्टेडियम के पास भी मजदूरों पर पथराव किया गया।