पहले अवैध इमारत की सील तोड़ी फिर 3000 ईंटों को गायब कर 17 परिवारों का करा दिया अवैध गृह प्रवेश

2022-12-04 3

पहले निर्माणकर्ता ने शून्य सेटबैक पर अवैध निर्माण किया, जिसे जेडीए ने सील कर दिया। इसके बाद भी निर्माणकर्ता ने सील तोड़ दी और 18 में से 17 फ्लैटों में परिवारों का अवैध रूप से गृह प्रवेश करवा दिया। अब जेडीए ने इस मामले में रामनगरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मामला