गैंगवार में मारे गए निर्दोेष ताराचंद की सरकार ने अब तक नहीं की कोई मदद, जनता ने बढ़ाए हाथ

2022-12-04 28

सीकर में हुई गैंगवार में राजू ठेहट के साथ एक निर्दोष पिता ताराचंद कड़वासरा भी मारे गए हैं। ताराचंद अपनी बेटी से मिलने के लिए सीकर आए थे। इसी दौरान हुई गैंगवार में वे भी मारे गए। सरकार ने फिलहाल कोई सहायता नहीं दी है और ना ही परिजनों को ढांढ़स बंधाया गया है।

Videos similaires