राजू ठेहट पर गोलियां बरसाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, सीएम गहलोत बोले- कड़ी सजा दिलवाएंगे

2022-12-04 70

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनू के पौंख गांव से हुई है।#Rajasthan #FiveAccusedCaugh #RajuThethMurder