मेरठ की सड़क पर रात में तेंदुआ का राज रहता है। आठ सेंकेड के सीसीटीवी वीडियो में तेंदुआ कैद हो गया है। तेंदुए ने कुत्तों को दौड़ाया हुआ है। इससे पहले भी मेरठ के कई इलाकों में तेंदुआ देखा जा चुका है। तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभान ने आपरेशन लेपर्ड चलाया है।