क्यों कागज की A4 शीट से लगता है चीन के हुक्मरानों को डर?

2022-12-03 2

China में इस 'कागजी कार्रवाई' ने हुक्मरानों की नींद उड़ा रखी है. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिस तरह से सरकार एक के बाद एक पाबंदियां लगाती जा रही है, उससे चीनी नागरिक बेहद गुस्से में है. और यही गुस्सा कोरे कागज वाले विद्रोह के तौर पर सामने आ रहा है. White Paper Revolution