उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में गोली की रफ्तार से घुसी लोहे की रॉड, यात्रियों ने बयां किया खौफ का मंजर

2022-12-03 55

मौत कब किसे और कहां अपने आगोश में ले ले ये कहना मुश्किल है...और किसी को नहीं पता होता कि कब किसकी मौत आ जाएगी...ऐसा ही एक वाकया चलती ट्रेन में हुआ...ये मामला दिल्ली के आनंद विहार से ओडिशा के पुरी के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस का है...ट्रेन में बैठे एक शख्स की जान अचानक उस वक्त चली गई जब पटरी पर पड़ी लोहे की छड़ खिड़की तोड़ते हुए यात्री की गर्दन में जा घुसी और सिर फाड़ते हुए निकल गई। इस घटना से ट्रेन में हड़कंप की स्थिति बन गई। यह घटना शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से करीब 35 किलोमीटर पहले दनवर सोमना इलाके में हुई।
#uttarpradesh #upnews #Aligarh

Videos similaires