Rajgir Mahotsav में ‘पगला बाबा’ ने मचाई धूम, हर्बल टी गार्डन बना आकर्षण का केंद्र
2022-12-03 1
Rajgir Mahotsav में ‘पगला बाबा’ ने धूम मचा दिया है, महोत्सव में घूमने पहुंच रहे लोग उनके हर्बल टी गार्डन पर चाय का ज़ाया लेने ज़रूर पहुंच रहे हैं। चाय की चुस्की के साथ ही लोगों को देश प्रेम का संदेश भी मिल रहा है।