#rahulgandhi #rss #bjp #maharashtra #indore #bharatjodoyatra
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान RSS-BJP को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के आगर में एक जनसभा के दौरान कहा, "RSS-BJP के लोग 'जय सिया राम' का नारा नहीं लगाते. वो जय सिया राम नहीं बोलते, क्योंकि वो सीता का आदर नहीं करते. उनके संगठन में महिला को स्थान नहीं है." राहुल गांधी ने कहा, "भगवान राम की भावना को RSS के लोग नहीं अपनाते. राम ने कभी नफरत नहीं फैलायी, किसी का अपमान नहीं किया."