ब्यावर (अजमेर). सदर थाना क्षेत्र के मसूदा रोड पर तिराहा के पास एक होटल के पास खड़े टैंकर ने शुक्रवार दोपहर को आग पकड़ ली। देखते ही देखते टैंकर धूं-धूं कर जलने लगा। इसके पास ही खड़े तीन ट्रेलर आग की लपटें बढ़ने पर जल गए। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था जिससे आग तेजी से