Mountain Man Bihar: दशरथ मांझी ने पहाड़ों के बीच रास्ता बनाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया, उनके नाम पर मूवी भी बनी है। वहीं अब बिहार के जहानाबाद जिले के व्यक्ति ने पहाड़ों को काटकर सीढ़ियां बनाई है, जो इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। गनौरी पासवान नाम के व्यक्ति ने 8 साल की मेहनत से 1500 फीट उंचे पहाड़ पर 400 सीढ़िया बनाई हैं। उन्होंने बताया कि अभी कुछ और सीढियां बनानी है। जहानाबाद से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचने में कम वक्त नहीं लगता है। मंदिर जाने में लोगों को ज़्यादा परेशानी भी नहीं होती है।