हाड़ौती में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। राजस्थान में यात्रा का प्रवेश झालावाड़ जिले के चंवली से होगा। यात्रा के स्वागत में प्रदेशभर के लोककलाकार प्रस्तुतियां देंगे। आदिवासी सहरिया समेत जैसलमेर से भी लोक कलाकार बुलाए जा रहे हैं। स्वागत में सम