Alibaba कंपनी के फ़ाउंडर Jack Ma एक साल से थे लापता, अब कहां मिले? Xi Jinping| Good Returns

2022-12-01 1,230

Alibaba कंपनी के फ़ाउंडर Jack Ma एक साल से थे लापता, अब कहां मिले? रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि जो लोग जैक के रहने की जगह से वाकिफ हैं, उन्होंने बताया है कि वे चाइना से अपने पर्सनल शेफ और सिक्योरिटी लाए हैं. इन दिनों जैक मा टोक्यो में लो प्रोफाइल जिंदगी जी रहे हैं. दरअसल,chinese billionaire एक ऐसे व्यक्ति थे, जो खुलकर अपनी बात रखते थे. ऐसे में chinese government की पॉलिसीज की आलोचना करने के बाद जैक जिनपिंग government के निशाने पर आ गए थे. ये भी बात सामने आई थी कि चाइनीज़ government उनकी हत्या करवा सकती है. सरकार ने मा की एक कंपनी एंट ग्रुप जो कि दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली थी, उस पर रोक लगा थी. साथ ही कंपनी पर अरबों रुपए या जुर्माना भी लगा दिया था. इस पूरी घटना के बाद जैक मा गायब हो गए थे और उन्होंने खुद को पब्लिक अपीयरेंस से दूर कर लिया था. नवंबर 2020 में उन्होंने आखिरी ट्वीट किया और इसके बाद 2021 में उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो कह रहे थे कि पैनडेमिक खत्म होने के बाद हम दोबारा मिलेंगे

#Jackma #china #alibaba