राहुल गांधी की भारत जुड़े यात्रा आज उज्जैन से आगर मालवा के लिए शुरू हुई। इस यात्रा में फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हुई। स्वरा के यात्रा में शामिल होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग शामिल हो रहे हैं। स्वरा भास्कर के साथ ही उन्होंने कन्हैया कुमार को इस गैंग का सदस्य बताया। उधर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रदेश सरकार पर यात्रा में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है।