असम : ग्वालपारा में 40 जंगली हाथियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान, लोगों का किया पीछा

2022-12-01 38

असम के ग्वालपारा के रोंगजुली में एक रिहायशी इलाके से कल शाम एक जंगली हाथी ने लोगों का पीछा किया। जबकि लोग उसे भगाने का प्रयास कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पास के जंगल से करीब 40 जंगली हाथियों के झुंड ने भोजन की तलाश में यहां शरण ली और धान की फसल को नुकसान पहुंचाया

Videos similaires