बिना बुलाए शादी की दावत में खाना खाने पर MBA स्टूडेंट से धुलवाए बर्तन

2022-12-01 23

राजधानी भोपाल में MBA के एक स्टूडेंट को फ्री में भोजन करना में महंगा पड़ गया। दरअसल युवक बिना बुलाए शादी में पहुंचा था और वहां उसने फ्री में खाना खा लिया। इसके बाद युवक से सजा के रूप में बर्तन धुलवाए गए। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसके बाद अब पुलिस कमिश्नर से वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही हैं। कुछ लोगों को ये वीडियो देखकर "थ्री ईडियट्स में आमिर खान द्वारा फिल्माए गए एक सीन की याद आ गई। जिसमे आमिर बिन बुलाए शादी में खाना खाने जाते हैं, लेकिन पकड़ा जाने पर उन्हें बर्तन धोने की सजा नहीं मिलती है।

Videos similaires