बीते कुछ महीनों से सुर्खियों में उड़ान भर रहे प्रीतम लोधी के पर अचानक कतर दिए गए हैं ऐसा लगता है. अभी तक ऐसा लग रहा था कि प्रीतम लोधी बीजेपी की मुश्किल बढ़ाएंगे. लेकिन बीजेपी ने कुछ इस तरह डैमेज कंट्रोल किया कि प्रीतम तो घर और घाट दोनों से बेजार हुए ही उन्हें पनाह देने वाला संगठन भी दो टुकड़ों में बंट गया....