Khatauli: खतौली के आज सियासी रण में चलेंगे शब्द बाण, भाजपा में शामिल होंगे सपा के धर्मसिंह सैनी
2022-11-30 4
By Poll Election: खतौली उप चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। आज एक तरफ भाजपा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी और दूसरी तरफ गठबंधन के लिए रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह 13 गांव में नुक्कड़ सभाएं करेंगे।