राहुल गांधी का आरएएस पर संविधान को खत्म करने के आरोपों पर बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने पलटवार किया है... सांसद ने कहा कि राहुल भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं तो भारत को तोड़ा किसने है, पहले यह बताईए... उन्होनें कहा कि अगर राहुल सच में भारत जोड़ना चाहते हैं तो हिंगलाज माता के दर्शन करने, बलूचिस्तान(पाकिस्तान) जाएं...