एक फर्जी शिकायत ने सोनभद्र पुलिस की नींद उड़ा दी है। शिकायत भी ऐसी कि हर कोई सन्न रह जाए। फर्जी शिकायत ने इस कदर तूल पकड़ा कि एसपी को इसका खंडन करना पड़ा। आरोप पुलिस लाइन में रह रही दो पुलिस कर्मियों की पत्नी पर सेक्स रैकेट चलाने का है। जिन पुलिस कर्मियों के नाम से यह शिकायत हुई है, उन्होंने खुद सामने आकर इसे खारिज किया।
#upnews #sonbhadrapolice #crime_news