जिले के संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगे कुसमी जनपद क्षेत्र के पोड़ी गांव में एक 4 साल के बच्ची को मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर तेंदुआ आखिर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है। पिछले एक सप्ताह से तेंदुए की लगातार इलाके में दस्तक जारी थी। अब तेंदुआ पकड़ लिया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं तेंदुआ पकड़े जाने की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीण उसे देखने के लिए पहुंच गए।