अलीगढ़ में हाईवे भांकरी पर सोमवार की देर रात्रि शॉर्ट सर्किट के चलते चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। इससे यात्री दहशत में आ गए। गनीमत रही कि चालक ने तुरंत बस को रोक दिया। इसके बाद यात्री सुरक्षित बस से निकले। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने कडी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया था।
#aligarh #fireinbus #shortcircuit