Gujarat Election 2022: Mallikarjun Kharge ने PM Modi को कहा रावण, तो बीजेपी ने यूं दिया करारा जवाब

2022-11-29 3

Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव (Gujarat Chunav) में एक बार फिर कांग्रेस (Congress Mallikarjun Kharge) अपने ही बयान की वजह से फसती हुई नजर आ रही है... पिछले दिनों मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge On PM Modi) ने एक चुनावी जनसभा में मोदी की तुलना रावण से कर दी थी... जिस पर बीजेपी (BJP On Mallikarjun Kharge) ने पलटवार किया है सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है....