बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाह इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के सेट से कुछ फोटो सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद कई लोगों ने दावा किया है कि इनमें करीना का बेबी बंप दिखाई दे रहा है। लेकिन इन तस्वीरों की सच्चाई क्या है आइए जानते है।
Rumors of Bollywood actress Katrina Kaif's pregnancy remain a topic of discussion these days. Recently, some photos have surfaced from the set of her upcoming film 'Merry Christmas', after seeing which many people have claimed that Katrina's baby bump is visible in them. But let us know what is the truth of these pictures.
#KatrinaKaif