#bisleri #jayantichauhan #rameshchauhan
रेलवे स्टेशनों की कैंटीन हो या मोहल्ले की दुकान, बड़े से बड़ा रेस्टोरेंट हो या फिर ठेला बोतलबंद पानी खरीदने जाते हैं तो हम सबकी जुंबा पर बस एक ही नाम होता है बिसलेरी। देश की नंबर वन Bottled Water कंपनी बिसलेरी बिकने जा रही है। आखिर क्यों इतनी सफलता के बाद भी रमेश चौहान अपनी कंपनी को बेचना चाहते हैं ?