डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने वोटरों को एक अजीबोगरीब सलाह भी दे डाली। डिप्टी सीएम ने कहा की सैफई परिवार पर अपनी इज्जत बचने के लिए अब लोगों को रुपया बाँट रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग सपा का रुपया ले लें लेकिन वोट भाजपा को दे देें।
#keshavprasadmaurya #mainpuribyelection #akhileshyadav