Fact Check: Shraddha की हत्या का समर्थन करने वाला ये व्यक्ति रशीद खान है? | Aftab | Mehrauli | Delhi

2022-11-27 37

श्रद्धा मर्डर केस बाद एक धर्म को टारगेट करने का काम किया जा रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है. आज फैक्ट चेक के इस एपिसोड में हम बात करेंगे एक ऐसे वीडियो को जिसको शेयर करके साम्प्रदाइक रंग दिया जा रहा है..
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की हाथ में माइक लिए युवक से बात कर रही है। युवक ने बोला- जब आदमी का दिमाग खराब होता है, तो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। लड़की ने सवाल पूछा कि अगर मूड खराब होगा, तो क्या मार देंगे।

इसके जवाब में युवक बोला- मूड खराब होता, तो आदमी 35 की जगह 36 टुकड़े भी कर देता है। लड़की ने पूछा- यह ट्रेनिंग कहां से मिलती है। युवक बोला- चाकू लो और काटते चले जाओ। लड़की ने पूछा- लगता है आपको एक्सपीरियंस है। युवक बोला- हां बिल्कुल है, इसमें कौन सा बहुत समय लगता है।

#FactCheck #ShraddhaMurderCase #AftabPoonawalla #Mehrauli #DelhiCrime #RealityCheck #FakeNews #ShraddhaWalkar #DelhiPolice #HWNews #RashidKhan #Bulandshahr #VikasKumar