Assam-Meghalaya Violence: हिंसा के छह बाद भी धारा 144 लागू, असम पुलिस ने लोगों से की अपील
2022-11-27 2
Assam-Meghalaya Violence: असम-मेघालय हिंसा के छह दिन होने के बावजूद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर रखी है। सीमा पर तनाव की आशंका के बीच भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं पहले से चल रहे यात्रा प्रतिबंध अब भी जारी है।