दुनिया के सबसे अनूठे बाजार 'इमा कैथल' में पहुंचे विदेश मंत्री, बताया महिलाओं की आत्मनिर्भरता-सशक्तिकरण का प्रतीक

2022-11-27 23

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मणिपुर के इंफाल में महिला इमा कैथल बाजार का दौरा किया। इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि आप यहां जो ऊर्जा और उद्यमिता देख रहे हैं, वह इस बात का उदाहरण है कि कैसे 'नारी शक्ति' को अपना पूरा योगदान देना चाहिए। हम सभी को यहां से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Videos similaires