पत्नी ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज, कुएं में तैरता मिला पति का शव

2022-11-26 78

निवाई. गांव नला के समीप एक कुएं में शव तैरता हुआ मिला है। इससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकलवाया। शव की शिनाख्त रामकिशोर रैगर निवासी अगरपुरा थाना दतवास के रूप में हुई है।