लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डेढ़ साल पहले से ही तमाम विपक्षी पार्टियां बिसात बिछाई शुरू कर दी है ...दूसरी तरफ बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब है...2024 चुनाव से पहले यूपी में कोई बड़ा बदलाव होने वाला है ? ओवैसी और मायावती दोनों ही ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस और बीजेपी दोनों से बराबर की दूरी बनाकर चलते हुुए दिखाई देते हैं...लेकिन दोनों का ही यूपी में दलित वर्ग के वोटर्स पर फोकस है...ऐसे में क्या ओवैसी बसपा के साथ हाथ मिला लेंगे ? क्योंकि दोनों को ही 2024 में उतरने का बड़ा लाभ भी दिख रहा है..इन दोनों नेताओं के कांग्रेस और बीजेपी से दूरियों के बावजूद भी विपक्षी खेमे से एकजुटता की मुहिम में जुटे नेता न तो मायावती और न ही ओवैसी से मेल-मिलाप कर रहे हैं..तो क्या ऐसा संभव है कि मायावती और ओवैसी एक साथ एक सुर में बीजेपी के खिलाफ राग अलापेंगे ?
#2024elections #loksabhaelection2024 #mayawati #owaisi #gujaratelection2022