26 Nov Farmers March: MSP और Ashish Mishra Teni पर क्या बोले किसान नेता?

2022-11-26 4

SKM के बैनर तले हजारों किसान आज देश के राज्यों के राजभवनों तक मार्च करेंगे,
The update is एसकेएम के senior leaders गुरुवार को मोहाली में एक कमिटी गठन की ताकि उनका मार्च सुचारू संचालन से सुनिश्चित किया जा सके. 26 नवंबर को राजभवनों तक मार्च करने का nationwide call, उसी दिन के उद्देश्य में है जिस दिन 2020 में आंदोलन शुरू हुआ था, ये आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा दिया गया, और ये वही संगठन है जिसे दिल्ली की सीमाओं पर ऐतिहासिक और सफल आंदोलन के नेतृत्व करने के लिए गठित किया गया था.

Videos similaires